राजीव रंजन को संक्रमित के लिए प्लाज्मा की व्यवस्था करने का दिया था निर्देश
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पहल पर कोरोना संक्रमित के एक मरीज को एबी + प्लाज्मा की व्यवस्था कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर, झारखण्ड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी राजीव रंजन को संक्रमित मरीज के लिए प्लाज्मा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।
राजीव रंजन ने हेमंत सोरेन को बताते हुए कहा की मरीज के लिए एबी + प्लाज्मा की व्यवस्था कर दी गई है तथा प्लाज्मा की अगली जरूरत 24 घंटे के उपरांत होगी और डोनर भी उपलब्ध है। मैं लगातार संक्रमित के परिजनों के संपर्क में हूं।
इसे भी पढ़ें : तेनुघाट डैम का जर्जर और टूटा हुआ रेलिंग हादसे को दे रहा है निमंत्रण
मदद हेतु किया था अनुरोध
मुख्यमंत्री को बताया गया कि पल्स अस्पताल में भर्ती एक मरीज को एबी+ प्लाज्मा की सख्त जरूरत है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उक्त निदेश प्रोजेक्ट डायरेक्टर को दिया था।
इसे भी पढ़ें : आज से पटरी पर दौड़ने लगेंगी 80 ट्रेनें