Kohramlive Desk : हाल में देश में ट्रैफिक के नियम और सख्त किए गए हैं। अगर आप भी बाइक चला रहे हैं और हेलमेट भी लगा रखा है, तब भी आप पर 2,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है। नए ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक, अगर आप मोटरसाइकिल या फिर स्कूटर चलाते समय हेलमेट पट्टी नहीं पहनते हैं तो आप पर नियम 194डी एमवीए के तहत आप पर 1,000 रुपये का चालान लगेगा। इसके साथ ही अगर आपका हेलमेट खराब है यानी वह बीआईएस के बिना है और आपने इस तरह का हेलमेट पहन रखा है तो भी आपको 1,000 रुपये चालान के रूप में देने होंगे। यह नियम भी 194डी एमवीए के तहत लागू हुआ है।
क्यों किया गया नियमों को सख्त
सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से ट्रैफिक नियमों को सख्त किया जा रहा है। अगर आपको अपने चालान के बारे में जानकारी लेनी है कि आपका चालान कटा है या नहीं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर आपको अपने चालान का स्टेटस चेक करना है। अब आपको चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (डीएल) का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही आप अपने वाहन नंबर को सलेक्ट करेंगे और सारी डिटेल्स फिल करेंगे। इसके बाद में आपको अपना चालान का स्टेटस दिख जाएगा।
ओरलोडिंग करने पर 20,000 रुपये फाइन
अगर आप नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाड़ी में ओवरलोडिंग करते हैं तो आप पर 20,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। इन सबके अलावा ऐसा करने पर आपको प्रति टन के हिसाब से 2,000 रुपये एक्सट्रा जुर्माना देना होगा।
इसे भी पढ़ें : घनघोर रात में हॉस्टल से निकली 61 लड़कियां, दुखड़ा सुन DSE का भी दरका दिल… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : नहीं धराते तो धनबाद में होता बड़का कांड… देखें
इसे भी पढ़ें : खनन, कोयला और बालू माफिया को जड़ से उखाड़ फेंकने का फरमान
इसे भी पढ़ें : झारखंड में एक बार फिर बढ़ी कनकनी, कल से कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे
इसे भी पढ़ें : क्रिकेटर ऋषभ पंत का पहला ट्वीट, सुकून दे गया… देखें
इसे भी पढ़ें : फफक-फफक कर रोने लगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे…देखें क्यों