दिसंबर में सिर्फ 5 दिन ही लगन के मुहूर्त, 11 दिसंबर के बाद 4 महीने तक नहीं होगा विवाह
कोहराम लाइव डेस्क : 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी है। इस दिन विवाह सहित अन्य शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। 11 दिसंबर तक ही विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है। 15 दिसंबर से खरमास शुरू हो जाएगा। 25 नवंबर को देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन विवाह का मुहूर्त है। नवंबर में 25 और 30 तारीख को विवाह के मुहूर्त रहेंगे। दिसंबर में 1, 7, 8, 9 और 11 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।
इसे भी पढ़ें : प्यार, धोखा, भरोसे का खून… Tara के इश्क का अंजाम, मारा गया सेना का जवान (VIDEO)
अगले साल अप्रैल में होगा पहला मुहूर्त
इस साल 15 दिसंबर से अगले साल 14 जनवरी तक खरमास रहेगा। इसमें विवाह के लिए मुहूर्त नहीं होते हैं। 16 फरवरी से 17 अप्रैल तक शुक्र तारा अस्त रहेगा। इस कारण 11 दिसंबर के बाद अगले 4 महीने तक विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नहीं रहेंगे। अगले साल 22 अप्रैल को पहला विवाह मुहूर्त पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें : घर पहुंचे Mahendra Singh Dhoni, अभी Ranchi में ही करेंगे आराम