पलामू : एंटी करप्शन ब्यूरो-एसीबी की पलामू की टीम ने 24 सितंबर को बड़ी कार्रवाई की है। जिले के हुसैनाबाद थाने में पोस्टेड एएसआई संतोष कुमार को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया है। गिरफ्तार एएसआई के खिलाफ आशीष कुमार यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में केस से नाम हटाने और विपक्षी पार्टी को पकड़ कर थाना में बंद करने के एवज में आठ हजार रुपये घूस मांगने की बात की गई थी।
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह में तीन हजार रिश्वत लेते धराया कर्मचारी, एसीबी ने किया…
हुसैनाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराया था
आशीष कुमार ने एसीबी में एक आवेदन देकर बताया था कि उनके पिता लालमोहन यादव ने मारपीट का मामला नन्हकू यादव और अन्य के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में दर्ज कराया था। नन्हकू ने भी लालमोहन और उनके परिजनों पर काउंटर केस किया था। दोनों मामलों में संतोष कुमार को अनुसंधानकर्ता बनाया गया था। आशीष ने इस बारे में एसीबी को बताया कि जब वह केस के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए एएसआई से मिला तो उसने कहा कि तुम्हारे ऊपर भी केस है। तुम आठ हज़ार दो तो तुम्हारा नाम केस से निकल देंगे और तुम्हारे विपक्षी पार्टी को पकड़ कर थाना में बंद कर देंगे। वादी ने जब कहा कि दूसरी पार्टी ने तो झूठा केस किया है तो एएसआई संतोष कुमार ने कहा कि ज्यादा मत बोलो नहीं तो अंदर कर देंगे। पलामू एसीबी के डीएसपी रामपूजन सिंह ने बताया कि सत्यापन में इस शिकायत को सही पाकर धावा दल ने एएसआई को छह हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार लिया गया।
इसे भी पढ़ें : जामताड़ा का डीआरडीए ऑफिस तीन दिनों के लिए सील, दो कर्मी…