Kohramlive Desk : भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की गिनती उन हसीनाओं में होती है, जिन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अक्सर दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर चर्चा में रहती हैं, अब रत्नाकर कुमार प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म लव विवाह डॉट कॉम से आम्रपाली दुबे और भोजपुरी फिल्मों के रोमांस किंग प्रदीप पांडेय चिंटू का नया सॉन्ग ‘जरा तावे देहिया’ से रिलीज किया गया। इसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। गाने में चिंटू और आम्रपाली दुबे की हॉट और सिजलिंग केमेस्ट्री दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है।
गाने में चिंटू और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Romantic Video) की हॉट और सिजलिंग केमिस्ट्री दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। दोनों ने पिंक और व्हाइट कपड़े पहने हैं। वहीं, कमरे की सजावट भी पिंक चींजों से की गई है। अगर बात करें आम्रपाली की तो वो अपनी फिल्मों और गानों से दर्शकों को एंटरटेन करना नहीं भूलती हैं। वहीं, सोशल मीडिया के जरिए भी वह अपने फैंस से सीधे तौर पर जुड़ी रहती हैं। यहां पर वह लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जानकारियां शेयर करती हैं।
इसे भी पढ़ें : ट्रेन में लेकर चढ़े यह सामान तो जायेंगे 3 साल केलिए अंदर…
इसे भी पढ़ें : नौकरी देने के बहाने होता था ये गंदा धंधा, देखें…
इसे भी पढ़ें : बिटिया की खामोशी के पीछे छुपा था गैंगरेप का दर्द, देखें…
इसे भी पढ़ें : बंधु तिर्की को मिली स्थायी जमानत
इसे भी पढ़ें : इन किताबों को पढ़ IAS बनी थी राजेश्वरी बी, खुद खोली यह राज, देखें…