Ranchi : वकालत पेशा एक अध्यात्म से जुड़ा पेशा है, जिसमें अधिवक्ता एक वास्तविक समाज सेवा करता है। यह कहना है झारखंड हाई कोर्ट के सेवानिवृत जज तपन सेन का। मौका था अधिवक्ता परिषद झारखंड द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का। रांची के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कांके में आयोजित समारोह में जज तपन सेन वकालत पेशे और इनके ड्रेस की महत्ता पर विस्तार से रोशनी डाल गये। उन्होंने लॉ के छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें कुछ अलग कर दिखाने के लिये प्रेरित किया। वहीं समारोह में मौजूद सेवानिवृत जज एन.एन तिवारी मूट कोर्ट में मौजूद प्रतिभागियों को भारत की वर्तमान परिस्थिति में कानून की उपयोगिता और उससे होने वाले प्रभाव पर बता गये। इस कार्यक्रम के संरक्षक सीनियर एडवोकेट अनिल कुमार कश्यप ने कहा कि अधिवक्ता परिषद का मकसद अंतिम व्यक्ति तक न्याय को पहुंचाना है। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मिश्र अधिवक्ता परिषद के क्रियाकलापों और मकसद के बारे में विस्तार से रोशनी डालें।
परिषद के मीडिया सह प्रभारी रीतेश कुमार बॉबी ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि उक्त कार्यक्रम में शिरकत कर रहे झारखण्ड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमेन सह कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र कृष्ण ने आगे होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया। वहीं मौके पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य सह कार्यक्रम संरक्षक प्रशांत कुमार सिंह भी मौजूद थे। बॉबी ने बताया कि तीन चरणों में होने वाले इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण प्री और सेमीफाईनल राउंड आज सफलता पूर्वक संपन्न हुए। इस पूरी प्रतियोगिता में कुल 8 कोर्ट रूमों में प्री राउंड के लिए बनाये गये जजों में कृष्ण कुमार (सेवानिव्त्त ए0डी0जे0), आर0 पी0 सिंह, मनोज टंडन, लीना मुखर्जी, अमरेन्द्र कुमार, प्रभात कुमार, सिद्धार्थ मजुमदार, पंकज श्रीवास्तव (सेवानिवृत डी0जे0), रवि प्रकाश, अनिल कुमार सिंह, पिंकी साव, रंजीत चौधरी (सेवानिवृत ए0डी0जे0), सावना कुमार, अवनिश रंजन मिश्र, इंदू परासर मौजूद थे।
मूट कोर्ट के कार्यक्रम में NUSRL की सुश्री प्रिया विजय ने सराहनीय भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में पूरे झारखण्ड से 16 विधि कॉलेजों/विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रशांत विद्यार्थी, गोपाल कृष्ण निताई, प्रभात कुमार सिन्हा, अखौरी अंजनी कुमार, राधाकृष्ण गुप्ता, रीतेश कुमार बॉबी, भीम महतो, प्रमोद कुमार गुप्ता, विजय पाण्डेय, बख्शी विभा, सुरोजीत रॉय, जितेन्द्र त्रिपाठी, रमित सत्येन्द्र, श्वेता सिंह, अभिजीत कुमार, मनोज कुमार, बलिराम प्रसाद जयसवाल, हराधन प्रमाणिक, ज्योति कच्छप, सत्येन्द्रनाथ गंझू, पुनम कुमारी, अमरदीप प्रजापति, नेहा पाण्डेय, पवन पाठक, सुशील कुमार, ज्ञानरंजन सहदेव, प्रवीण कुमार पाण्डेय, अजय पाठक, संजय पाठक सहित अन्य मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें :UAE ने पासपोर्ट में एक नाम वाले लोगों की एंट्री पर लगाई रोक, निर्देश जारी
इसे भी पढ़ें :हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 29 को रद्द
इसे भी पढ़ें :रेलवे दे रहा रामायण यात्रा का मौका, फ्री में मिलेंगे ये सभी सुविधाएं
इसे भी पढ़ें :फ्री राशन लेने वालों की लगी लॉटरी, ये सामान मिलेगा मुफ्त!
इसे भी पढ़ें :Pearls में फंसे हैं आपके पैसे तो इस दिन खाते में आएंगे रुपये! पढ़ लें ये जरूरी खबर