Ranchi : छोटी-छोटी बातों पर दोनों पति-पत्नी में कलह हो जाती थी। हालत इतनी बिगड़ गई थी कि फैसला जुदाई पर आ गई थी, लेकिन आमिर मान-मनव्वल कर अपनी पत्नी हिना को मायके से अपने घर ले आया। घर आते ही आमिर का नाटक शुरू हो गया। उसने हैवानियत की हद पार कर दी और खूबसूरत हिना के चेहरा पर तेजाब फेंक दिया। हिना का चेहरा तेजाब से बेतरह झुलस गया। उसे रविवार को रिम्स के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं जालिम पति आमिर फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। हिना की हालत ऐसी हो गई है कि अब वो अपना चेहरा ही देख चीख उठती है। हैवान पति उसके चेहरे को बर्बाद कर दिया। दिल को झकझोर देने वाली यह लोमहर्षक वारदात राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह में हुई।
घटना को लेकर बताया गया कि रविवार की सुबह हिना अपना चेहरा धो रही थी, तभी उसका पति आमिर वहां पहुंचा और हैवान बन गया। स्टील के जग में रखे तेजाब को हिना के चेहरे पर फेंक दिया। हिना चीखने-चिल्लाने लगी। शोर सुन कर आसपास से जुटे लोग हिना को अस्पताल ले गये। वहीं जालिम पति मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को देर से मिली। बाद में पुलिस अस्पताल पहुंच कर पीड़िता और उसके परिजनों का बयान लिया। सूत्रों के अनुसार आमिर नशेड़ी था। इस कारण आमिर और हिना के रिश्ते में खटास आ गई थी। कई बार हिना उससे नाता तोड़ लेने तक का फैसला कर लिया था, पर जालिम हर बार उसे मना लिया आता था और अपनी फितरत दिखाते रहता था। आज तो उसने हद कर दी।
इसे भी पढ़ें :रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें कैंसिल, कई के बदले रूट…
इसे भी पढ़ें :UAE ने पासपोर्ट में एक नाम वाले लोगों की एंट्री पर लगाई रोक, निर्देश जारी
इसे भी पढ़ें :हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 29 को रद्द
इसे भी पढ़ें :रेलवे दे रहा रामायण यात्रा का मौका, फ्री में मिलेंगे ये सभी सुविधाएं
इसे भी पढ़ें :फ्री राशन लेने वालों की लगी लॉटरी, ये सामान मिलेगा मुफ्त!
इसे भी पढ़ें :Pearls में फंसे हैं आपके पैसे तो इस दिन खाते में आएंगे रुपये! पढ़ लें ये जरूरी खबर