हजारीबाग : फिर एक Accident . हजारीबाग जिले में तेज रफ्तार के कारण फिर से एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना जिले के गोरहर में सूर्यकुंड पेट्रोल पंप के पास जीटी रोड पर 11 अक्टूबर की रात को घटी। इसमें एक अनियंत्रित कार की भीषण टक्कर एक ट्रक से हो गई, जिससे कार में सवार मां और उसके जवान बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मां का नाम एसमतिया देवी (45 वर्ष) और बेटे का नाम सनोज पासवान (22 वर्ष) है। वहीं कार में सवार पिता महाराज पासवान, मनीषा कुमारी, कार चालक राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें : # JusticeForDrPayal : आखिर लोग क्यों लगा रहे ये नारा
कार के परखच्चे उड़ गए
Accident रात के लगभग ढाई बजे हुआ। कार बहुत तेज गति में थी और वह ट्रक के पीछे से टकरा गई। इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सभी लोग कंचनपुर, औरंगाबाद, बिहार के रहने वाले थे। सभी बंगाल जा रहे थे। सूचना पाते ही गोरहर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया। वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया।
हाइस्पीड के कारण घटी दुर्घटना
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड बहुत तेज थी। अचानक ट्रक के सामने आने पर कार चालक गाड़ी नियंत्रित नहीं सका और भीषण टक्कर हो गई। कार का अगला हिस्सा चूर-चूर हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर तेज रफ्तार के कारण ही हादसे हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Rajasthan Royals ने जीती बाजी, तेवतिया-पराग ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी