कोहराम लाइव डेस्क : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के Birthday पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी जा रही है। इस कारण वे सुबह से ही सोशल मीडिया पर #HappyBirthdayAmitabhBachchan ट्रेंड कर है। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ था। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन जाने-माने कवि-साहित्यकार थे और उनकी माता तेजी बच्चन समाजसेवी थीं। बॉलीवुड में संघर्ष के बाद अपना मुकाम स्थापित करने वाले अमिताभ बच्चन 50 साल से फिल्मों और अब छोटे परदे पर भी सक्रिय हैं।
फिल्मों से लेकर छोटे परदे तक सुपरहिट
करियर की शुरुआत में 10 से अधिक फ्लॉप फिल्में देने के बाद बिग बी को असफल हीरो मान लिया गया था। लेकिन फिल्म जंजीर के बाद उन्हें ऐसी कामयाबी मिली कि उन्होंने बॉलीवुड में हीरो की छवि ही बदल दी। चॉकलेटी लुक से हीरो अचानक से एंग्रीयंग मैन होने लगा। इसके बाद दीवार, त्रिशूल, शोले, मुकद्दर का सिकंदर, काला पत्थर, नमक हलाल, डॉन से लेकर ब्लैक, चीनी कम, पा, हालिया रिलीज गुलाबो सिताबो तक फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिमा से दर्शकों का दिल लुभाया। वहीं छोटे परदे पर कौन बनेगा करोड़पति जैसे गेम शो की सफल एंकरिंग कर साबित किया कि वे हर फन में माहिर हैं। केबीसी का नया सीजन भी ऑनएयर है।
इसे भी पढ़ें : Dhanbad में झामुमो नेता और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या
सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं
अमिताभ बच्चन समय के साथ चलने वाले एक्टर हैं। उन्होंने वक्त के साथ अपना अंदाज बदला और नई तकनीक को अपनाया। वह चाहे अभिनय, विज्ञापन हो या फिर सोशल मीडिया पर सक्रियता की बात हो। फेसबुक, ट्वीटर हो या इंस्टाग्राम, वह हर जगह छाए रहते हैं। वे हर मौके पर अपने फैन के साथ जुड़े रहते हैं। वह चाहे कोई त्योहार हो या फिर खुद के कोरोना से बीमार होने की बात। उनके एकाउंड के फॉलोवर्स भी लाखों-करोड़ों में हैं। तभी तो 11 अक्टूबर को उनके जन्मदिन पर उनका बर्थडे ट्रेंड कर रहा है। बिग भी ने भी सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है।#HappyBirthdayAmitabhBachchan
इसे भी पढ़ें : दो अलग-अलग मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी