गढ़वा : युवक-युवती ने ज्वेलरी Shop से सोने का लॉकेट चुराया और फिर सरेआम पकड़े भी गए। दोनों जेवर दुकान में खरीदारी करने पहुंचे थे। यह घटना घटी है गढ़वा जिले के धुरकी थाना मुख्यालय स्थित एक ज्वेलरी दुकान में। युवक-युवक ने लॉकेट चुरा लिया था। दुकानदार को जब शक हुआ, तो उन्होंने उनका पीछा किया और फिर उन्हें रोका। दोनों ने चोरी से इनकार किया। इसके बाद स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी गई। फिर लोगों ने युवक-युवती के बैग की तलाशी ली, तो लॉकेट बरामद किया गया।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
बैग से लॉकेट मिलने पर दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक-युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया और उन्हें जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी थी। इसके बाद धुरकी थाना में सूचना देकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सोने के लॉकेट चोरी करने के आरोप में युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे गढ़वा जेल भेज दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : प्यार, धोखा, भरोसे का खून… Tara के इश्क का अंजाम, मारा गया सेना का जवान (VIDEO)
Shop में कैसे क्या हुआ
मेराल थाना के अकवनिया गांव निवासी पूजा कुमारी और उपेंद्र राम बुधवार शाम को धुरकी थाना क्षेत्र के भंडार गांव स्थित एक ज्वेलरी Shop पर पहुंचे। यहां उन्होंने ज्वेलरी खरीदने की बात कही और कुछ सैंपल दिखाने को कहा। इसी दौरान दोनों ने एक सोने का लॉकेट चुरा लिया। इसके बाद दुकानदार से कहा कि वे एटीएम जा रहे हैं, पैसे निकालकर लॉकेट खरीदेंगे। फिर दुकानदार ने दिखाए गए सैंपल को वापस रखने लगा तो एक लॉकेट गायब मिला। उसे शक हुआ, लेकिन तब तक युवक-युवती अपने गांव जाने के लिए निकल गए थे।
इसे भी पढ़ें : भूमिहीन बनेंगे जमीन मालिक, Hemant राज में कोई भी भूखा नहीं रहेगा