Lucknow : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गरीबों के लिए बड़ा फैसला किया है। मार्च 2024 तक यहां के 8 लाख और गरीब ग्रामीणों को अपना घर मिलेगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ये आवास बनाए जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस प्रस्ताव को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। केंद्र की तरफ से इन आवासों के निर्माण के लिए 10 हजार करोड़ की धनराशि भी स्वीकृत कर दी गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अब तक 27 लाख लोगों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं।
सीएम ने पीएम का जताया आभार
स्वीकृति मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय का आभार जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “‘सबको घर-पक्का घर’ हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रतिबद्धता सर्वविदित है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए उत्तर प्रदेश को 8,62,767 घरों का अतिरिक्त आवंटन किया गया है।
इसे भी पढ़ें :पलक झपकते ही चालक,Pearls में फंसे हैं आपके पैसे तो इस दिन खाते में आएंगे रुपये! पढ़ लें ये
इसे भी पढ़ें :Pearls में फंसे हैं आपके पैसे तो इस दिन खाते में आएंगे रुपये! पढ़ लें ये जरूरी खबर
इसे भी पढ़ें :पंजाब में गन कल्चर पर लगेगा विराम, अबतक 899 लाइसेंस रद्द
इसे भी पढ़ें :कातिलाना हमला, हालत नाजुक
इसे भी पढ़ें :विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर : गर्वनर रमेश बैस
इसे भी पढ़ें :MAITI स्टूडेंट्स का लाजवाब परफॉर्मेंस… देखें