KohramLive : IRCTC Thailand Tour Package : अगर आप विदेश घूमने के शौकीन हैं और ज्यादा खर्च भी नहीं करना चाहते तो यह आपके लिए बढ़िया चांस है। 50 हजार रुपये से कम में आप Thailand घूमघाम कर वापस लौट सकते हैं। IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लाया है। IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत अगस्त माह में बैंकॉक और पटाया घुमाया जाएगा। 5 रातें और 6 दिनों का यह पैकेज IRCTC का एक स्पेशल टूर पैकेज है। देश भर में कई लोग इस टूर पैकेज के तहत Thailand घूमने की बुकिंग करा रहे हैं। आईआरसीटीसी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में थाईलैंड के इस टूर पैकेज की जानकारी दी है। ट्वीट में उसने कहा कि थाईलैंड के खूबसूरत बीच, थाई मसाज और भी कई खूबसूरत जगहों का लुत्फ लेने का मौका आपको थाईलैंड के इस स्पेशल टूर पैकेज में मिलेगा।
इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपके रहने और खाने पीने की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी। वहीं आपको थाईलैंड में घूमने के लिए लोकल गाइड, कैब और ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है।
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले घूमने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको प्रति व्यक्ति 53,781 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं दो लोग जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति का किराया 47,775 रुपये है। इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 47,775 रुपये खर्च करने होंगे। बच्चों के लिए शुल्क अलग से देना होगा।
White sandy beaches, bays, revitalizng Thai massage & so much more to explore & experience delightful Thailand. with #IRCTC Air tour package of ₹47,775/- pp* for 6D/5N. For details, visit https://t.co/PuqqJDZ2Qw @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 9, 2022
इसे भी पढ़ें : इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर परेशान हो जाते हैं यात्री, जानें क्यों…
इसे भी पढ़ें : यहां मना है गोरा और सुंदर बच्चा पैदा करना, मिलती है सजा-ए-मौत
इसे भी पढ़ें : “मेरी शादी 26 अप्रैल को है, मुझे भगा के ले जाना…” और वायरल हो गया 10 का नोट
इसे भी पढ़ें : अजब गजब: जिसे कभी देखा नहीं, वह कर सकता है धरती पर हमला….