Ranchi : नामकुम राजाउलातु स्थित वाईबीएन युनिवर्सिटी में बीते बुधवार को हुए हंगामा, पत्थरबाजी एवं कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ के आरोप में नामकुम पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों में नवीनगर औरंगाबाद, बरवाडीह लातेहार, पुरूलिया, सुकरहुटु कांके, गया, चैनपुर पलामू, गढ़वा, हजारीबाग, चैनपुर गुमला और जमशेदुपर के रहने वाले स्टूडेंट्स शामिल हैं।
इनलोगों की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही सभी के अभिभावक गुरूवार को सुबह ही थाना पहुंच गये। उनलोगों का कहना था कि उनके बच्चे निर्दोष हैं। गिरफ्तार हुए कई परीक्षार्थियों के अभिभावकों ने एएसपी मूमल राजपुरोहित एवं थानेदार से आग्रह किया कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए डिप्लोमा इन फार्मेसी की चल रही परीक्षा की दूसरी पाली में शामि होने दिया जाए। लेकिन उनलोगों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गयी।
यहां याद दिला दें कि वाईबीएन युनिवर्सिटी के 200 मीटर के रेडियस में बीते 29 मई से आगामी 9 जून तक धारा 144 लागू है। कल हुए बवाल के बाद आज काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी। युनिवर्सिटी के चेयरमैन रामजी यादव का इल्जाम है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए पहले से सोंची समझी रणनीति तय की गयी थी। जिसमें कुछ कॉलेज प्रबंधन के लोग भी लगे हुए थे। वे लोग परीक्षार्थियों को भड़का रहे थे ताकि परीक्षा पूरी तरह से बाधित हो जाए और वाईबीएन युनिवर्सिटी को नुकसान झेलना पड़े। वहीं, नामकुम थानेदार ने बताया कि युनिवर्सिटी में लगे सीसीटीवी फुटेज को पूरी तरह से खंगाला जा रहा है। जो भी दोषी होंगे उसे बख्सा नहीं जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Income Tax भरने वालों के लिए नई गाइडलाइन जारी, देख लें वरना…
इसे भी पढ़ें : पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने का काम हमारी सरकार कर रही है : CM
इसे भी पढ़ें : बड़कागांव में पुलिस ने की रेड… क्या मिला देखें
इसे भी पढ़ें : झारखंड में तीखी धूप और उमस लोगों को फिर करेगा टॉर्चर
इसे भी पढ़ें : फ्रेस्टिहार क्रीरी गांव में 2 आतंकी धराये, उनके पास से क्या मिला, देखें…
इसे भी पढ़ें : अब्दुल हमीद बनें PIB रांची के जॉइन्ट डायरेक्टर…
इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत ने की हाई लेवल मीटिंग, किसके साथ और क्यों… देखें