Ranchi : राजधानी रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में मारे गये विशाल शर्मा का PLFI से कोई ताल्लुकात नहीं था। संगठन उसे जानता तक नहीं था। यह कहना है PLFI के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गोप का। राजेश ने कहा कि PLFI के नाम पर ना जाने कितने लोग अवैध उगाही में लगे हुये हैं। ऐसे लोगों को संगठन भी अपने स्तर से चिहिंत कर रही है। संगठन के पास ऐसे कई नाम उभरकर सामने आये हैं जो फर्जी लेटर पैड के सहारे अवैध उगाही कर संगठन को बदनाम करने में लगे हैं। राजेश गोप ने कहा कि एक दिन पहले खूंटी में पकड़े गये कुछ उग्रवादियों में भी संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। इसमें से दो लोगों को थाने में बुलाकर उन्हें PLFI का उग्रवादी करार जेल भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें :PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप से कॉन्टैक्ट करने वाला मोबाइल मिला… देखें
इसे भी पढ़ें :अधिकारी पूरी ईमानदारी से काम करें ताकि राज्य का संपूर्ण विकास हो सके : CM
इसे भी पढ़ें :तलाकशुदा माशूका को मारा इतना छुरा कि… देखें
इसे भी पढ़ें :Kolkata Raj Bhavan Fire: राजभवन में लगी आग…