रांची : Unlock हो गये सिनेमाघर। कोरोना वायरस की वजह से देश की जो अर्थव्यवस्था डगमागा गई थी, वह अब धीरे-धीरे पटरी पर लौटती नजर आ रही है। सरकार के आदेश के बाद Unlock 5 के तहत मॉल और मार्केट को खोल दिये गये थे। वहीं अब केंद्र सरकरा ने गाइडलाइन जारी कर अन्य सभी पब, क्लब समेत सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दे दी है।
इसे भी पढ़ें : Poster से धमकाया..ताला खुलेगा, बीडीओ-सीओ मरेगा
Unlock में सिनेमाघरों के लिए जारी गाइडलाइन
बता दें कि 15 अक्टूबर (गुरुवार) से कई शहरों में सिनेमा हॉल खुलने वाले हैं. जो मूवी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दिये हैं. गाइडलाइन के मुताबिक 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ ही सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत दी जाएगी. एक दिन में 6 की बजाय केवल 4 शो ही दिखाए जाएंगे. वहीं सिनेमाघरों में इस साल रिलीज हो चुकी कई मूवीज को री-रिलीज करने का फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : 14 महीनों बाद Mehbooba रिहा, ‘नहीं भूली उस काले फैसले की बेइज्जती’
पर्दे पर नजर आयेंगी यह 6 फिल्में
- तानाजी : द अनसंग वॉरियर
- शुभ मंगल ज्यादा सावधान
- मलंग
- केदारनाथ
- थप्पड़
- वॉर
इसे भी पढ़ें : बिना सुरक्षा के Septic Tank में उतरे बाप-बेटा सहित चार मजदूरों…
इसे भी पढ़ें : Supreme court ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले पर लगायी रोक