जमशेदपुर : राज्य में कोरोना का कहर जारी है. संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. राज्य में हर दिन कोरोना संक्रमण से लोगों की मौत हो रही है. सोमवार को जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में पांच लोगों की कोरोना से मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल है. मृतकों में मानगो, कदमा, जुगसलाई और साकची के मरीज शामिल है. एक पुरुष की 47 वर्ष है. बाकी सभी बुजुर्ग हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे. सांस फूलने और बुखार की शिकायत के बाद 26 जुलाई से 01 अगस्त के बीच सभी टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जहां सभी का इलाज चल रहा था. आज इलाज के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई.