Ranchi (Rajesh/Rupam) : “मैं तो रॉबिन पर जान छिड़कती थी। उसके लिए सबकुछ करने को तैयार थी। रॉबिन भी दिलो-जान से चाहता था। शादी का वादा भी किया था। पिछले 3-4 साल से मेरे साथ देह से देह का रिश्ता कायम कर रहा। पता नहीं क्या हुआ रॉबिन अचानक नाराज हो गया और मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। मैं परेशान हो गई। बात करने के लिए उसके दोस्त सुभाष को कॉल किया। उससे मिन्नतें की… एक बार तो बात करा दो। मुझसे क्या गलती हुई कि रॉबिन नाराज हो गया।”
सुभाष ने सीमा (बदला हुआ नाम) से रॉबिन की बात करा दी। रॉबिन ने सीमा को सुभाष के साथ बुढ़मू के साड़म आने को कहा। सीमा रॉबिन से मिलने की ललक में सुभाष पर भरोसा कर गई। सुभाष एक नाबालिग के साथ सोनम को लेकर साड़म के लिए निकल पड़ा। चौड़ा में सभी बाइक से उतर गये। वहां से साड़म तक सभी पैदल गये। साड़म जंगल के रास्ते में पहुंचते ही सुभाष की नीयत बिगड़ी और उसने सीमा का रेप कर दिया। इसमें उस नाबालिग ने भी सुभाष का साथ दिया। इसी दरम्यान वहां सुभाष के दो दोस्त के साथ रॉबिन भी पहुंचा। कुंदन मुंडा और शिवनंदन टाना भगत ने भी सीमा को नहीं बख्सा। दोनों ने भी उसका रेप किया। गैंगरेप के बाद सीमा वहीं बेहोश हो गई। बेहोश सीमा को उसी हालत में जंगल में छोड़कर सभी फरार हो गए। सीमा को जब होश आया तो किसी तरह घर पहुंची। वह दर्द से कराह रही थी। घर पहुंचते ही फूट-फूटकर रोने लगी। घरवालों को यह समझते देर नहीं लगी कि उसके साथ गलत हुआ है। परिजन सीमा को लेकर बुढ़मू थाना पहुंचे। सीमा के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने सीमा के प्रेमी रॉबिन, दोस्त सुभाष उरांव, शिवनंदन टाना भगत, कुंदन मुंडा और एक नाबालिग को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया। सुनें क्या बोलें रूरल एसपी मोहम्मद नौशाद आलम
दगाबाज प्रेमी ने दोस्तों से लूटवा दी आबरू… देखें वीडियो

Published On :
- Advertisement -