रांची : Surrender – इनामी नक्सली बोयदा पाहन ने 3 साथियों के साथ किया आत्मसमर्पण। झारखंड सरकार की “नई दिशा एक नई पहल” आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत पांच लाख के इनामी नक्सली बोयदा पाहन ने अपने तीन साथियों के साथ सरेंडर कर दिया. रांची पुलिस लाइन में डीआइजी अखिलेश कुमार झा और डीसी छवि रंजन के समक्ष सभी नक्सलियों ने अपने हथियार डाले। एक कार्बाइन, दो राइफल और पिस्टल समेत 12 गोली पुलिस के हवाले किया। Surrender करने वाले चार नक्सलियों में इनामी बोयदा पाहन, गोंदा पाहन, बिरसा मुंडू और बिरसा मुंडा शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : BJP-AJSU आने वाले सभी चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगी
Surrender करने वाले नक्सली बोयदा पाहन के खिलाफ दर्ज हैं 48 मामले
गौरतलब है कि बोयदा पाहन के खिलाफ रांची और खूंटी के अलग-अलग थानों में 48 मामले दर्ज हैं. वहीं, गोंदा पाहन के खिलाफ दो, बिरसा मुंडू के खिलाफ चार और बिरसा मुंडा के खिलाफ दो मामले दर्ज है. आत्मसमर्पण नीति के तहत सरेंडर करने वाले चारों नक्सलियों को एक एक लाख रुपए का चेक दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : दुमका का दंगल : JMM प्रत्याशी बसंत सोरेन ने किया नामांकन
इसे भी पढ़ें : CM की मुहर : शहीद के आश्रितों को मिलेंगे 10 lakhs और नौकरी