पलामू : 15 अक्टूबर को होने वाले राज्यव्यापी चक्का जाम को लेकर केंद्रीय सरना समिति और अखिल भारतीय विकास परिषद के प्रतिनिधिमंडल पलामू, लातेहार और गढ़वा जिले का दौरा किया। 28 सितंबर को चियांकी पोखराहा कला गांव के सरना स्थल में बैठक की गई।
कई जिलों के प्रतिनिधि हुए शामिल
बैठक में लातेहार, पलामू, गढ़वा और अन्य जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें मानसून सत्र में विधानसभा में सरना कोड पारित नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से 15 अक्टूबर राज्यव्यापी चक्का जाम का समर्थन किया। केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि आदिवासी अपने हक अधिकार के लिए जागरूक हो चुके हैं आदिवासी पूरे राज्य से अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतरेंगे और सरना कोड की मांग रखेंगे।
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस ने कृषि बिल के खिलाफ का दिया धरना, राजभवन मार्च
विधायकों पर सवाल उठाए
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव सत्यनारायण लकड़ा ने भी संबोधित किया।महासचिव संजय तिर्की ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत सरना कोड लागू नहीं होने दिया जा रहा है। मॉनसून सत्र में किसी भी विधायक और मंत्री ने सरना कोड का आवाज नहीं उठाई।
इसे भी पढ़ें : युवक की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों का हंगामा