गुमला : Suicide@Gumla : गुमला जिले से फिर एक Suicide की घटना सामने आई है। जिले के भरनो थाना क्षेत्र स्थित बालिका मध्य विद्यालय स्कूल परिसर के पेड़ में फांसी के फंदे से झूलता हुआ एक युवक का शव मिला। लोगों ने जब युवक का शव पेड़ से झूलते हुए देखा तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी।
Suicide@Gumla : परिजनों ने कहा, युवक ने की आत्महत्या
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया। परिजनों के अनुसार, युवक ने Suicide आत्महत्या की है।
इसे भी पढ़ें : Bike-chain के लिए पत्नी की गला दबाकर और बेटी की बेरहमी से हत्या
मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया युवक
मृत युवक की पहचान धीरज केशरी (33) के रूप में की गई। परिजनों के अनुसार वो मानसिक रूप से अस्वस्थ था और अक्सर घर से बाहर निकल जाता था। वह हमेशा स्कूल की ओर घूमने चला जाता था। घटना रविवार एक नवंबर रात की है। सुबह जब लोग इस ओर पहुंचे तो धीरज का शव जामुन के पेड़ में लटकता मिला। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
इसे भी पढ़ें : गढ़वा में दरिंदगी, Gang Rape के बाद नाबालिग को पहाड़ी से नीचे फेंका