रांची : Fire@Rims : राज्य के सबसे अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान – रिम्स में देर रात अगलगी की घटना घटी। यह आग आधी रात को रिम्स के ब्वॉयज हॉस्टल नंबर 1 के कमरा नंबर 91 में लगी। आग शॉर्ट सर्किट के कारण से लगी। इस घटना में एक फाइनल ईयर एमबीबीएस का छात्र अतुल झुलस गया। घटना में रूम में रखा सारा सामान जल गया। उसके सहपाठियों ने सजगता दिखाई और छात्र की जान बचाई। अतुल को रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।
रिम्स के हॉस्टल के हैं खस्ताहाल
राज्य के इस बड़े आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्टल के खस्ताहाल के बारे में अक्सर लोगों को जानकारी दी जाती रही है। इसको लेकर कई बार रिम्स निदेशक से शिकायत भी की जा चुकी है, मगर कभी गंभीरता से इसके लिए काम नहीं होते और अक्सर ऐसी घटनाएं घट जाती हैं।
इसे भी पढ़ें : गढ़वा में दरिंदगी, नाबालिग को Rape के बाद पहाड़ी से नीचे फेंका
Fire@Rims : कई बार घट चुकी हैं ऐसी घटनाएं
आए दिन रिम्स के हॉस्टलों में ऐसी अगलगी की घटनाएं हुआ करती हैं। इसकी वजह खराब क्वालिटी की वायरिंग को बताया जाता है। इससे न सिर्फ छात्रों को रहने में परेशानी होती है, वरन ऐसी घटनाओं से उनकी जान पर भी बन आती है। इसलिए प्रबंधन को हॉस्टल और इसके कमरों की समय-समय मरम्मत जरूर कराना चाहिए।
इसे भी पढ़ें : Dhanbad में रफ्तार का कहर, पांच की मौत, एक गंभीर