रांचीः राजधानी रांची के पास रातू प्रखंड में 23 सितंबर को लहना स्थित तालाब को देखने पहुंचे एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। छात्र की पहचान 13 वर्षीय धीरज कुमार के रूप में की गई है। रातू के संडे मार्केट का रहने वाला था और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का विद्यार्थी था।
एक कुएं को देखने के लिए गए थे चार दोस्त
धीरज अपने तीन दोस्तों के साथ रातू के लहना में एक कुएं को देखने के लिए आया था। उन्होंने सुना था कि कुएं से लगातार पानी बाहर निकल रहा है। इसी को देखने के लिए अपनी-अपनी साइकिल से सभी दोस्त वहां पहुंचे थे। इसी बीच सभी का तालाब में नहाने का मन किया। नहाने के क्रम में धीरज थोड़ी गहराई में चला गया और वह डूबने लगा। उसके बाकी के तीनों दोस्त किसी तरह तालाब से बाहर निकल गए।
इसे भी पढ़ें : 30 की उम्र में 6 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग भागी थी महिला, 55 की उम्र में लौटी वापस
स्थानीय लोगों ने छात्र का शव बाहर निकाला
तालाब से बाहर निकलने के बाद दोस्तों ने शोर मचाकर लोगों को घटनास्थल पर बुलाया। स्थानीय लोगों की मदद से छात्र को तालाब से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
इसे भी पढ़ें : सिमडेगा के मार्केट कांप्लेक्स में गैस रिसाव के कारण लगी आग