Kohramlive : दिग्गज कारोबारी और हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े एसपी हिंदुजा का नहीं रहे। वे 87 साल के थे।इस बात की जानकारी परिवार के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि हिंदुजा समूह के अध्यक्ष एसपी हिंदुजा ने लंदन में आखिरी सांस ली। वे बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे। एसपी हिंदुजा चार हिंदुजा भाइयों में सबसे बड़े थे। आपको बता दें कि इसी साल फरवरी माह में उनकी पत्नी मधु हिंदुजा का निधन हो गया था। परिवार के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ‘गोपीचंद, प्रकाश, अशोक और पूरे हिंदुजा परिवार को आज हमारे परिवार के संरक्षक और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन एसपी हिंदुजा के निधन की घोषणा करते हुए भारी दुख हो रहा है। वह परिवार के मेंटर थे। उन्होंने अपने मेजबान देश यूके और अपने देश भारत के बीच मजबूत संबंध बनाने में अपने भाइयों के साथ बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’ वे डिमेंशिया से पीड़ित थे।
इसे भी पढ़ें : दुमका के कार्यपालक अभियंता को ACB ने रांची से किया गिरफ्तार, देखें क्यों
इसे भी पढ़ें : झारखंड में बढ़ते टेम्परेचर को ले मौसम केंद्र की एडवाइजरी जारी… देखें
इसे भी पढ़ें : पाकुड़ में DEO की पलटी गाड़ी, फिर क्या हुआ… देखें