Kohramlive : वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद पूरी टीम भावुक हो गई। छह विकेट से हारने के बाद ड्रेसिंग रूम में गये भारतीय खिलाड़ियों की कई भावुक तस्वीरें वायरल हो गई। वहीं, PM नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में जाकर भारतीय क्रिकेटरों से मिले। वहीं, खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की। यह तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही है। भारत के दिग्गज स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने PM मोदी के ड्रेसिंग रूम में आने की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा- ”हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन फाइनल में हम हार गये। हम सभी दुखी हैं, लेकिन हमारे देश के लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उनका दौरा खास और बहुत प्रेरणादायक था। वहीं, वर्ल्ड कप के हीरो रहे भारत के शमी ने PM से मुलाकात की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा- दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। मैं पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मेरा समर्थन करने के लिए सभी भारतीयों को धन्यवाद देना चाहता हूं। विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आने और हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। हम वापसी करेंगे! PM मोदी ने जडेजा से हाथ मिलाया, वहीं शमी को गले लगाया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे फाइनल मैच को देखने के लिए कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। PM नरेंद्र मोदी भी दूसरी पारी के दौरान स्टेडियम में नजर आये। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी नजर आये। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए PM मोदी के अलावा बॉलीवुड हस्तियां भी पहुंची। आशा भोसले, शाहरूख खान, गौरी खान, अनुष्का शर्मा, आथिया शेट्टी सहित कई अन्य दिग्गज स्टेडियम में मौजूद रहे।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाये। मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर सात, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुये। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाये।
ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी की गाड़ी के आगे आने वाली संगीता के खिलाफ FIR दर्ज
इसे भी पढ़ें : पुलिस की गुंडई से दुखी महिला बोली- मन करता म*र जाऊं… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : कभी गोलियों से धुंआ-धुंआ लोहरदगा, अब खिलने लगा गेंदा फूल… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : लिवर को तंदुरुस्त रखने का बेहतरीन फॉर्मूला बता गये डॉ जयंत घोष… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : पति कमाने परदेश गया, बीवी भांजे को दिल दे गई, फिर क्या हुआ… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग का एक गांव ऐसा, जहां बेटियां जन्म नहीं ले पाती… देखें वीडियो