Pakur (Jaydev Kumar) : प्यार करने वाले दो प्रेमी जोड़े को मिलाने का जो तौर, तरीका और अंदाज अपनाया और दिखाया गया उसे देख जितनी जुबां उतनी तरह की बातें होने लगी। दोनों को पहले पोल से बांधा गया, उनके मन पर तीखी चोट की गई, वहीं बाद में दोनों की शादी करा दी गई। प्रेमी युवक और उसकी प्रेमिका सिर झुकाये सबकुछ सहती रही, उनके मुख से एक शब्द नहीं निकला। वहीं उसके गांव के लोगों को छुप-छुप कर मिलना और गांव में इस तरह की हरकत पर घोर एतराज था। वो उन्हें सबक सिखाना चाहते थे, ताकि उनके गांव में किसी बहू-बेटी की इज्जत पर खुरेंच ना लगे। जब कभी इस गांव में प्यार के बादल छायेंगे, इनका प्यार याद आ जायेंगे। यह वाकया पाकुड़ के हिरनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से उछलकर सामने आई है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया। वहीं वीडियो भी खूब वायरल हो गया।
पाकुड़ से हमारे प्रतिनिधि ने बताया कि गांव में ही रहनेवाले एक लड़के और एक लड़की में प्यार हो गया। दोनों चुपके-चुपके एक दूसरे से मिला जुला करते थे। एक रोज गांव में इन्हें किसी ने देख लिया। इनके करीबी रिश्ते को समझने में उन्हें देर नहीं लगा। यह बातें पूरे गांव में वायरल हो गई। ये बातें लड़का-लड़की के घर तक पहुंच गई। इसके बाद इन्हें मिलाने को जो तरीका अपनाया गया, उसे पूरे गांव के लोगों ने देखा, जाना और सुना।
इसे भी पढ़ें : MBA संजीव ने दो बार घों*टा था मासूम शौर्य का गला, क्या बोल गये SSP… देखें
इसे भी पढ़ें : मामूली बात पर बाप को किया ल*हुलूहान, बेटा का जबड़ा तोड़ा, एक्शन में पुलिस… देखें
इसे भी पढ़ें : वंदना दादेल बनीं झारखंड की नयी गृह सचिव, दो और को अतिरिक्त प्रभार… देखें
इसे भी पढ़ें : ट्रेनी IPS पदाधिकारियों से क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन… देखें