रांची : झारखंड बार एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने License नवीनीकरण में सहूलियत नहीं दिए जाने पर बार नहीं खोलने का निर्णय लिया है। संगठन के अध्यक्ष रंजन कुमार, महासचिव अनुप सिंह, संरक्षक विजय वर्मा और सुनील कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष में लाइसेंस फीस मद में नौ लाख रुपये विभाग को दिया जाता है। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर मार्च माह के अंतिम सप्ताह से लॉकडाउन शुरू हुआ। इसके बाद रांची समेत राज्य के सभी इलाके के बार एहतियात तौर पर बंद कर दिए गए थे।
इसे भी पढ़ें : प्यार, धोखा, भरोसे का खून… Tara के इश्क का अंजाम, मारा गया सेना का जवान (VIDEO)
इसे भी पढ़ें : IED Blast : लोहरदगा में नक्सलियों से मुठभेड़, दो जवान घायल
License नवीनीकरण के लिए जमा करानी होगी पूरी फीस
अब सरकार ने एक नवंबर से संचालकों को बार खोलने का निर्देश दिया है, लेकिन यह शर्त रखी गई है कि संचालकों को License नवीनीकरण के लिए वित्तीय वर्ष में लगने वाली पूरी फीस जमा करानी होगी। एसोसिएशन उत्पाद विभाग के इसी निर्देश का विरोध कर रही है। एसोसिएशन के नेताओं का कहना है कि उत्पाद विभाग नवंबर माह से वित्तीय वर्ष के शेष बचे पांच माह तक का ही फीस बार चलाने वालों से लें। ऐसा नहीं होने पर वह बार का संचालन नहीं करेंगे।
इसे भी पढ़ें : Minister Badal Patralekh की उंगली फ्रैक्चर, सिर में भी लगी चोट
इसे भी पढ़ें : Arrest : स्वर्ण व्यवसायी पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार