रांची के जामताड़ा जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में हुए घायल
रांची : झारखंड के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता Minister Badal Patralekh सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। रांची से जामताड़ा जाने के क्रम में उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक ट्रक आ गया। जिसके बाद चालक ने अचानक से ब्रेक लगाकर गाड़ी तो रोक दिया, मगर इस दुर्घटना में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के सिर और उंगली में चोट लगी है। उंगली फैक्चर हो गया है।
इसे भी पढ़ें : प्यार, धोखा, भरोसे का खून… Tara के इश्क का अंजाम, मारा गया सेना का जवान (VIDEO)
बिना लाव लश्कर के अकेले पहुंचे सदर अस्पताल, कराया इलाज
शुक्रवार की सुबह वे बिना किसी लाव लश्कर के अकेले ही जामताड़ा के सदर अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंचे। यहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की। जांच करने वाले डॉक्टरों की टीम का कहना है कि उनकी एक उंगली में फ्रैक्चर है। कृषि मंत्री के सिर में भी चोट आयी है, लेकिन डॉक्टरों की टीम में सिर के चोट के बारे में भी स्पष्ट नहीं किया कि वह गंभीर है या नहीं। सदर अस्पताल में इलाज कराने आने के सवाल पर Minister Badal Patralekh ने सहजता से जवाब दिया कि हमें अपने सिस्टम पर भरोसा करना चाहिए, इसी भरोसे को कामय करने के लिए मैं सदर अस्पताल में अपना इलाज कराने आया हूं।
इसे भी पढ़ें : पुलवामा पर PM-Modi ने कहा- पड़ोसी देश ने कबूला गुनाह
कृषि मंत्री गुरुवार देर रात राजधानी रांची से जामताड़ा जा रहे थे। इसी दौरान दुर्घटना घटी। वे पिछले 15 दिनों से लगातार दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ बिहार के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में आना-जाना कर रहे हैं।
बताया जाता है कि गुरुवार सुबह 11 बजे रांची में किसानों के ऋण माफी बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद मंत्री श्री पत्रलेख चान्हो चले गये, जहां शहीद अभिषेक साहू के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की। शहीद के परिजनों से मुलाकात करने और उन्हें सांत्वना देने के बाद कृषि मंत्री बोकारो जिला के बेरमो होते हुए जामताड़ा रवाना हो गये। इसी दौरान उक्त घटना घटी।