धनबाद : धनबाद में एक बार फिर जमीन धंसने की खबर से जिलेभर में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही गैस रिसाव भी हो रहा है। इस कारण पूरे जिले के लोगों के अंदर अजीब-सा डर समाया हुआ है। धनबाद के लोदना दुर्गा मंदिर के पास जमीन धंसने से एक घर के तीन कमरे भूमि के अंदर समा गए हैं। यह घर रामचंद्र गोप का है। उनके घर के पास पांच फीट के लगभग जमीन धंस गई है। गैस रिसाव भी लगातार जारी है। घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर लोदना हाई और मिडिल स्कूल भी है।
इसे भी पढ़ें : मोबाइल लूटकर भाग रहे दो अपराधी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
पूरा इलाका आग और भू-धंसान के प्रभाव में है
स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरा इलाका आग और भू-धंसान के प्रभाव में है। इलाके में 1980 से कोल माइंस चल रहा है। धनबाद जिले के लोगों को आज भी झरिया माइंस की भयावह घटना याद है। इसके बाद पूरे झरिया इलाके को खाली करने को लेकर सतर्कता जारी किया गया है। पूरे जिले में आए दिन जमीन धंसने की घटना घटती रहती है। लेकिन काफी समय के बाद रिहाइशी इलाके की जमीन धंसी है। इससे लोगों के बीच हड़कंप है।
इसे भी पढ़ें : ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार दो सगे भाइयों को रौंदा, मौत