आतंकी साया रोकने के लिए, एकजुट होंगे दुनियाभर के नेता
नई दिल्ली: दुनियाभर में आतंकी साया तेजी से बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए दुनियाभर के नेता एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं। भारत भी आतंक के साये से बच नहीं पाता है। आतंकवाद के मसले पर भारत कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा है। आतंकवाद के मसले पर आज राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में गृह मंत्रालय ने जवाब दिया। गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्य में इस बात की जानकारी दी कि देश में 12 ऐसे राज्य हैं, जहां आइएस के आतंकी सबसे अधिक सक्रिय हैं। इनमें यूपी, बिहार, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर जैसे राज्य भी शामिल हैं।
इसे भी पढे : पेशकार पर रिकॉर्ड दिखाने के नाम पर घूस मांगने का आरोप
इसे भी पढे : जियो ने लॉन्च किए नए क्रिकेट प्लान्स, घर बैठे देखें IPL
जहां आईएस आतंकवादी सबसे अधिक सक्रिय, राज्यसभा में उन राज्यों पर विवरण
राज्यसभा में उन राज्यों पर विवरण जहां आईएस आतंकवादी सबसे अधिक सक्रिय हैं, इसके लिखित जवाब में गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि एनआईए की जांच में पता चला है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, डब्ल्यूबी, राजस्थान, बिहार, यूपी, एमपी और जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक सक्रिय है।
इसे भी पढे : मानसिक रोगी को डायन करार कर उतारा मौत के घाट
इसे भी पढे : एप्पल ने लॉन्च किया पॉकेट फ़्रेंडली सब्सक्रिप्शन प्लान, खास भारत के लिए