रांची : सिविल कोर्ट के वकीलों ने एक न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में कार्यरत पेशकार (ऑफिस क्लर्क) पर केस से जुड़े दस्तावेज देने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है। इस संबंध में वकीलों ने सिविल कोर्ट रांची के रजिस्ट्रार मनीष कुमार सिंह को आवेदन दिया है। रजिस्ट्रार ने बताया कि संबंधित आवेदन मिला है। जिस पर संबंधित न्यायालय के ऑफिस क्लर्क पर लगे आरोपों की जांच की जाएगी। पुष्टि होने के बाद ही किसी प्रकार की अग्रेतर कार्रवाई संभव है।