कोहराम लाइव डेस्क : 13वें इंडियन प्रीमियर लीग-आईपीएल का 11वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इसमें हैदराबाद की टीम ने दिल्ली को 15 रन से हराकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पहले टीम ने अपने दोनों मैच गंवा दिए थे। स्पिनर राशिद खान और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद की जीत के सिरमौर बने। राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
162 रन भी नहीं बना सकी दिल्ली की टीम
हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ के अर्धशतक की मदद से धीमी विकेट पर चार विकेट पर 162 रन बनाये। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन ही बना सकी। हैदराबाद के राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये।
इसे भी पढ़ें : मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, हाथी ने कुचलकर मार डाला
रिषभ पंत ने लगाए दो छक्के
दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिषभ पंत ने 27 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों के साथ 32 रन बनाये, लेकिन 17वें ओवर में राशिद ने उन्हें आउट कर दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पंत के अलावा शिखर धवन ने 31 गेंद में 34 और शिमरोन हेटमायेर ने 12 गेंद में 21 रन बनाये। दिल्ली के मार्कस स्टोइनिस 11 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं पृथ्वी (दो) और कप्तान श्रेयस अय्यर (17) भी नाकाम रहे। पृथ्वी दो रन बना कर भुवनेश्वर का, जबकि कप्तान अय्यर 17 रन बना कर राशिद का शिकार हुए। टीम के लिए कगिसो रबाडा ने नाबाद 15 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें : धनबाद में जमीन धंसने से घर जमींदोज, मच गया हड़कंप