KohramLive : टीवी का सबसे पोपुलर शो में से एक शो है “ये रिश्ता क्या कहलाता है”। यह शो काफी संबे समय से चल रहा है। इस शो हर किरदार ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना रखी है। आज हम आपको “ये रिश्ता क्या कहलाता है” शो में अक्षरा की सास और नैतिक की मां गायत्री सिंघानिया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनाली वर्मा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं।
सोनाली वर्मा इस शो में अक्षरा की सीधी-साधी सास गायत्री सिंघानिया का किरदार निभाकर खूब फेमस हुई थी। वे टीवी जगत की सबसे पोपुलर सास में से एक के तौर पर जानी जाती है। इस शो में बेहद ही सिंपल सी नजर आने वाली सोनाली वर्मा असली जिंदगी में बहुत ही स्टाइलिश और खुबसूरत है।
सिर पर से पल्लू तक नहीं गिरने वाली गायत्री सिंघानिया का किरदार निभाने वाली सोनाली वर्मा का जन्म 16 मार्च 1975 को मुंबई में हुआ था।
सोनाली ने अपनी स्कूलिंग मुंबई में ही पूरी की है। वहीं ग्रेजुएशन करने के बाद से ही सोनाली ने टीवी इंडस्ट्री के तरफ बढ़ना शुरू कर दिया। वे टीवी शो के लिए ऑडिशन देने लगी।
सोनाली को टीवी शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में काम करने का पहला मौका मिला था। इसी शो में काम करते-करते सोनाली काफी फेमस हो गयी। इस शो से पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद सोनाली ने कुमकुम भाग्य, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, दीया और बाती हम, नागिन जैसे कई सुपरहिट शो में भी काम किया। सोनाली ने टीवी जगत में खूब नाम कमाया है।
46 साल की सोनाली आज के समय में टीवी इंडस्ट्री की एक जानी मानी अभिनेत्री बन चुकी हैं। सोनाली रियल लाइफ में बेहद ही खुबसूरत और ग्लैमरस है। सोनाली वर्मा सचिन सचदेवा के साथ साल 2013 में शादी के बंधन में बंधी थी। अपनी शादी में सोनाली वर्मा बेहद ही खुबसूरत लग रही थी।
वहीं सोनाली वर्मा के दो बच्चों की मां है। इन दिनों अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहती है। सोनाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अक्सर ही अपनी खुबसूरत और ग्लैमरस तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है।

इसे भी पढ़ें : अमन के इस शहर में कहां से आये पत्थर, कैसे रोई पुलिस… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : एक्सप्रेस ट्रेन में जन्मा बच्चा… देखें