Kohramlive Desk : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को साल 2022 के लिए वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इस टीम में भारत के दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह मिली है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी ने इस टीम की कमान सौंपी है। उन्हें टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह नहीं मिली थी।
टी20 टीम में भारत के कोहली को किया गया है शामिल
इससे पहले सोमवार को आईसीसी ने टी20 टीम ऑफ द ईयर का एलान किया था। उसमें भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को जगह मिली थी। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को भी चुना गया था। आईसीसी द्वारा चुनी गई वनडे टीम में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, भारत और न्यूजीलैंड के दो-दो खिलाड़ियों को रखा गया है। पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है।
वनडे टीम ऑफ द ईयर के मेंबर
बाबर आजम (कप्तान), ट्रेविस हेड, शाई होप, श्रेयस अय्यर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, मेहदी हसन मिराज, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा।
जिंबाब्वे के सिकंदर टी20 के साथ वनडे टीम में शामिल होने वाले इकलौते खिलाड़ी
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को टी20 के बाद वनडे टीम में भी शामिल किया गया है। वह दोनों टीमों में शामिल होने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले साल वनडे में 49.61 की औसत और 87.16 की स्ट्राइक रेट से 645 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने आठ विकेट भी हासिल किए थे।
श्रेयस और सिराज की पिछली उपलब्धि
पिछले साल वनडे में भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया। वह मध्यक्रम की जान बने। उन्होंने 17 मैच 55.69 की औसत से 724 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 91.52 का रहा। मोहम्मद सिराज की बात करें तो उन्होंने 15 मैचों में 24 विकेट लिए। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके वनडे टीम में अपनी जगह पक्की की।
इसे भी पढ़ें : Girls School और महिला थाना में अचानक पहुंचे सीएम हेमंत…देखें
इसे भी पढ़ें : पेमेंट करने के एवज में मांगे थे पैसे, देखें क्या हुआ
इसे भी पढ़ें : ग्रामीणों के साथ मिल- बैठकर कार्य करें अधिकारी : सीएम हेमंत सोरेन
इसे भी पढ़ें : IED ब्लास्ट में इस बार जख्मी हुआ युवक
इसे भी पढ़ें : PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप से कॉन्टैक्ट करने वाला मोबाइल मिला… देखें
इसे भी पढ़ें : गजब है KL Rahul-Athiya की शादी के बाद की तस्वीरें… देखें
इसे भी पढ़ें : पहाड़ी बाबा की बारात की तैयारी शुरू, इस बार अद्भूत होगा नजारा : बादल सिंह
इसे भी पढ़ें : सरस्वती पूजा में नहीं बजेगा डीजे साउंड : गोरहर थानेदार
इसे भी पढ़ें : अधिकारी पूरी ईमानदारी से काम करें ताकि राज्य का संपूर्ण विकास हो सके : CM
इसे भी पढ़ें : मुठभेड़ में चली ताबड़तोड़ गोलियां