Kohramlive Desk : खाने में अदरक का प्रयोग हर घर में होता है। आयुर्वेद में अदरक औषधि के रूप में भी यूज किया जाता है। अदरक का काढ़ा मौसमी बीमारियों से मुक्ति दिलाता है। ठंड में सर्दी-जुखाम से छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर लोग अदरक की चाय पीना पसंद करते हैं। अदकर शरीर की इम्युनिटी को भी बढ़ाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो पुरुष अपने सेक्स पावर यानी यौन शक्ति को बढ़ाने में भी इसका उचित प्रयोग कर सकते हैं। यौन संबंधी दिक्कतों से परेशान पुरुषों के लिए अदरक एक कारगर इलाज साबित हो सकता है।
इन परेशानियों को दूर करने अदरक सक्षम
- लो स्पर्म काउंट की परेशानी दूर करने के लिए अदकर का सेवन करना चाहिए। इसकी तासीर गर्म होती है और यह स्पर्म के प्रोडक्शन में मददगार साबित होता है। अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बॉडी में टेस्टोस्टरॉन लेवल को बढ़ाने में मदद करते हैं।
- भारी काम करने वालों को थकावट होती है और मांसपेशियों में दर्द महसूस होने लगता है। ऐसे लोगों के लिए अदरक का सेवन बहुत कारगर होता है।
- अदरक और पुदीने की चटनी डाइजेस्टिव सिस्टम को दुरुस्त रखता है। अगर कोई शख्स ब्लड प्रेशर की दिक्कत से परेशान है तो उसे अदरक का सेवन करना चाहिए।
(नोट : यह खबर लोगों को जगाने के मकसद से तैयार की गयी है। हालांकि विशेषज्ञों की जानकारी और अध्ययन को लेकर कोहरामलाइव कोई दावा नहीं करता है। डॉक्टरों की सलाह भी जरूरी है।)
इसे भी पढ़ें :तिलकुट की सौंधी खुशबू का सजा बाजार…
इसे भी पढ़ें :एक का का*टा गला, दूसरे के मुंह से निकल रहा झाग
इसे भी पढ़ें :अटेंशन प्लीज! पेट्रोल-डीजल से चलने वाले ये वाहन बैन, देखें…
इसे भी पढ़ें :दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज 23 जनवरी को पहुंचेगा साहिबगंज
इसे भी पढ़ें :जमीन कारोबारी को गोलियों से भूना…देखें