Aurangabad : बिहार के औरंगाबाद में शनिवार को खाना मिलने में देरी हुई तो बाल कैदियों ने जमकर बवाल काटा। 33 बाल कैदी गेट तोड़कर प्लेस ऑफ सेफ्टी से फरार हो गए। इनमें से 15 के पकड़े जाने की सूचना है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभंडी स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी का है। सूचना पर SP और DM मौके पर पहुंचे। फिलहाल फरार बाल कैदियों के बारे में अफसर कुछ नहीं बता रहे हैं। बताया जाता है कि सुबह से परिसर का माहौल तनावपूर्ण था। बाल कैदियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर भी पथराव किया। दो के घायल होने की सूचना है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बात-बात पर हंगामा कर रहे थे बच्चे
प्रभारी अधीक्षक विक्रमादित्य पाल ने बताया कि बच्चे पिछले कुछ दिनों से बात-बात पर हंगामा कर रहे थे। सुबह खाना देने में थोड़ी देरी हो गई। इसके बाद कुछ सीनियर कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्हें देखकर जूनियर कैदियों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। बच्चे इतने उग्र हो गए कि मेन गेट तोड़कर बाहर निकल गए। इस दौरान बाहर का बिजली मीटर और पौधरोपण के लिए बने गैबियन को भी तोड़ दिया। साथ ही उन्होंने परिसर में रखे जनरेटर को भी पलट दिया।
इसे भी पढ़ें :IPL 2021: शार्दुल ठाकुर का बर्थडे चेन्नई के लिए बना खास, जीत और जन्मदिन का ऐसे मना जश्न, देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें :पुलिस जागी थी, वरना… मारा जाता अभिषेक
इसे भी पढ़ें :दुर्गा पूजा की ड्यूटी में आया जैप जवान डूब गया
इसे भी पढ़ें :PDS डीलर के बेटे की गला रेतकर हत्या, बदन पर नहीं थे कपड़े
इसे भी पढ़ें :स्पा में काम करने वाली बिन ब्याहे बन गई मां, फिर उठाया ये कदम…
इसे भी पढ़ें :किसानों के धरना स्थल के पास मारकर टांग दिया युवक को