मुंबई : ड्रग को लेकर बॉलीवुड पूरी तरह से घिर चुका है। 26 सितंबर की सुबह-सुबह दीपिका पादुकोण नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो-एनसीबी के दफ्तर पहुंच चुकी हैं। एनसीबी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। दीपिका से पूछने के लिए एनसीबी ने 55 सवालों की फेहरिस्त तैयार की है। सुशांत सिहं राजपूत केस की जांच में ड्रग का बिंदु आने के बाद से बॉलीवुड के कई सितारे इसके घेरे में आ चुके हैं। केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद अब दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसी फिल्म अभिनत्रियों के नाम इसमें जुड़ गए हैं।
सारा-श्रद्धा से भी होगी पूछताछ
ड्रग्स के रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए एनसीबी ने 26 सितंबर को दीपिका पादुकोण, सारा और श्रद्धा को पूछताछ के लिए बुलाया है। ये तीनों जांच में शामिल होंगी। दीपिका से एनसीबी के अधिकारी ड्रग्स और चैट से संबंधित सवाल पूछ रहे हैं। इससे पहले 25 सितंबर को एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से चार घंटे तक पूछताछ हुई थी। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि से भी पूछताछ की है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने करिश्मा प्रकाश को 26 सितंबर को फिर से बुलाया गया है।
इसे भी पढ़ें : पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने पिता को पीटा, नाबालिग…
दीपिका की प्रबंधक हैं करिश्मा प्रकाश
25 सितंबर को करिश्मा प्रकाश से करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई। रवि को वर्सोवा स्थित उनके घर से सुबह एनसीबी के गेस्ट हाउस ले जाया गया था। एनसीबी ने बॉलीवुड-ड्रग्स के संबंधों की जांच के सिलसिले में रकुल को बुलाया था। अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान रकुल का नाम सामने आया था। एनसीबी पहले ही रिया और 12 से अधिक लोगों को मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार कर चुका है।
इसे भी पढ़ें : धनबाद में चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार