नई दिल्ली : भारत की पहली #Corona_Vaccine कोविशील्ड 73 दिनों में बाजार में उपलब्ध होने की संभावना है. इस वैक्सीन के उपलब्ध हो जाने के बाद इसे राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा. भारत सरकार राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत हर देशवासियों को कोरोना का मुफ्त टीका लगाएगी. उल्लेखनीय है कि कोविशिल्ड नामक कोरोना से सम्बंधित वैक्सीन को पुणे की बायोटेक कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट बना रही है.
कोरोना वैक्सीन ट्रायल के साथ प्रोटोकॉल की प्रक्रिया तेज
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के भरोसेमंद पदाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार ने हमारी कंपनी को सम्बंधित वैक्सीन बनाने के लिए विशेष निर्माण प्राथमिकता लाइसेंस दिया है. इसके तहत कंपनी ने वैक्सीन के ट्रायल के साथ प्रोटोकॉल की प्रक्रिया को और तेज कर दिया है.
उम्मीद जताई जा रही है कि वैक्सीन का ट्रायल 58 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि वैक्सीन के तीसरे चरण का पहला डोज शनिवार को दिया गया है जबकि दूसरा डोज शनिवार से दिए गए पहले डोज से 29 दिन के बाद ही दिया जा सकेगा. वैक्सीन का दूसरा डोज दिए जाने के 15 दिनों बाद इसकी रिपोर्ट सामने आएगी. वैक्सीन के सभी चरण पूरे होने के बाद ही कोविशिल्ड को बाजार में उतारे जाने की योजना बनाई जाएगी.
वैक्सीन का ट्रायल 17 केंद्रों पर 1600 लोगों के बीच
गौरतलब है कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशिल्ड वैक्सीन का ट्रायल 17 केंद्रों पर 1600 लोगों के बीच कर रहा है. हर केंद्र पर करीब 100 लोग इस वैक्सीन के ट्रायल के लिए नामित किये गए हैं. ज्ञात हो कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत समेत विश्व के कुल 92 देशों में इस वैक्सीन को बेचने का अधिकार हासिल किया है.