रांची : रांची के लोकप्रिय विधायक और पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कोरोना को मात दे दिया है. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिम्स के कोविड वार्ड में उनका इलाज चल रहा था. बता दें कि 22 जुलाई को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें रिम्स के कोविड वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
सीपी सिंह रांची के लोकप्रिय विधायक हैं. सीपी सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना उनके समर्थक कर रहे थे. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से उनके समर्थकों में खुशी है.