नई दिल्ली : दुनियाभर में फैल रहे Corona से अभी तक ना जाने कितने लोग ग्रसित हुए और कितनों की मौत हुई। हद तो तब हो गई जब वैज्ञानिकों द्वारा किए गए रिसर्च से ये पता चला की Corona Positive मरीजों को Negative होने के बाद भी राहत नहीं हैं। लंदन में किए गए रिसर्च से सावधान रहने की खबर मिली है।
दिक्कत के लक्षण दिखाई दिए
मेयो क्लीनिक हेल्थकेयर में भारतीय वैज्ञानिक संदीप कपूर और उनकी टीम ने दो सौ कोरोना संक्रमित मरीजों पर किए रिसर्च के बाद ये जानकारी दी। रिसर्च 44 साल तक के मरीजों पर किया गया। इन मरीजों में संक्रमण के 105 से 160 दिनों के बाद शरीर के विभिन्न अंगों में ये दिक्कत आने के लक्षण दिखाई दिए।
इसे भी पढ़ें : Accident : पांच साल पहले डैम में डूबा था भाई, आज…
Corona संक्रमण के दौरान कोई लक्षण नहीं थे
रिसर्च में संक्रमण के चार महीने बाद भी इनमें बेहोशी, मां सपेशियों और सिर में दर्द, सांस लेने में दिक्कत देखने को मिलीं। कम खतरे वाले इन लोगों में 70 फीसद पर कोरोना संक्रमण का लंबे समय तक असर देखा गया। इन मरीजों में एक से ज्यादा अंगों में परेशानी देखने को मिलीं। जबकि संक्रमण के दौरान कोई लक्षण नहीं थे या फिर हल्के लक्षण थे।
सावधानी बरतने की जरूरत
रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना संक्रमण के बाद सभी अंगों पर लंबे समय तक पड़ने वाले प्रभावों पर अभी बहुत सीमित मरीजों अध्ययन किया है। इस पर और रिसर्च किए जाने की जरूरत है। ये रिसर्च संकेत देती है कि संक्रमण से ठीक हुए मरीजों को लंबे समय तक सावधानी बरतने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें : ILoveShehnaazBcoz , क्यों कर रहा ये नंबर 1 पर ट्रेंड?