Ranchi : KYC अपडेट कराने के नाम पर मोबाइल पर कोई भी लिंक क्लिक करने से बचें जरूर, वरना आपका बैंक खाता निल हो सकता है। अलग-अलग नामी-गिरामी बैंकों के KYC अपडेट कराने के नाम पर साइबर क्रिमिनल बेहद एक्टिव हैं। इनकी फितरत यह है कि वह मोबाइल पर SMS के थ्रू लिंक भेज क्लिक करने को उकसाते हैं। लिंक पर क्लिक करते ही इंटरनेट बैंकिग का फेक ऐप आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाता है। फिर एस ऐप के जरिए आपके फोन का सारा डाटा साइबर क्रिमिनल तक पहुंच जाता है। ऐसी कई शिकायतें झारखंड CID को लगातार मिली। शिकायत पर एक्टिव मोड में आई CID ने तीन साइबर क्रिमिनलों को धर दबोचा। उनके नाम राजेश कुमार मंडल, राहुल कुमार मंडल (दोनों देवघर) और छोटेलाल मंडल (धनबाद) है। इनके पास से 12 मोबाइल, 4 लैपटॉप, 2 राउटर और कई तरह के डाटा मिले हैं।
गिरफ्तार साइबर क्रिमिनलों ने CID को कई चौंकाने वाली जानकारी दे दी है। मिले क्लू पर CID आगे की कार्रवाई कर रही है। CID ने साइबर क्राइम से बचने के लिए कई सुझाव दिये हैं। मसलन…
- अंजान नंबर से कॉल आने पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
- किसी भी अंजान नंबर से आये SMS के लिंक पर क्लिक न करें।
- Google Play Store का प्रयोग करने से पहले Google Play Protect की सुविधा का प्रयोग जरूर से करना है। वहीं, बैंक से संबंधित किसी भी ऐप्लिकेशन पर संदेह होने पर नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करें।
- Internet Search Engine, Google Ads और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिये गये कस्टमर केयर या हेल्प लाइन पर भरोसा न करें। कस्टमर केयर नंबर के लिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट पर संपर्क करें।
- किसी भी अंजाम शख्स द्वारा भेजे गये अंजान लिंक या URL पर ना ही क्लिक करें और न ही किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड करें। बैंको के UPI application से संबंधित रजिस्ट्रेशन के लिए बैंको के ऑफिशियल नंबर से ही मौसेज आते हैं।
- साइबर क्राइम का शिकार होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा ऑनलाइन www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।
ऐसे मैसे से रहें सावधान
“Dear user your HDFC netbanking will be closed today please update
your pan card immediately click here link https://bitly.cat/ERLIM”
इसे भी पढ़ें : वीर पोदना बालमुचू के आगे झुक गये CM हेमंत, क्या बोल गये… देखें
इसे भी पढ़ें : निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के खिलाफ दर्ज FIR निरस्त… देखें