नई दिल्ली : Corona वायरस से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। इस बीच देश के नाम वीडियो संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी के लिए चीन को दोषी ठहराया और कहा कि चीन ने दुनिया के साथ जो किया है, उसे उसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर अपने एक वीडियो संदेश में कहा कि मुझे जो ट्रीटमेंट मिला है, उसे मैं आपलोगों के लिए उपलब्ध करवाना चाहता हूं और मैं इसे मुक्त करने जा रहा हूं। आपको इसके लिए भुगतान करने की जरूरत नहीं। जो हुआ, इसमें आपकी गलती नहीं है। यह चीन की गलती है। इस देश और दुनिया के साथ चीन ने जो किया है, वह इसकी एक बड़ी कीमत चुकाने जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : ‘जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं’, Governor-CM ने शेयर की वीडियो
मेरा Corona वायरस संक्रमण एक तरह से ईश्वर का आशीर्वाद था : ट्रम्प
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका Corona वायरस संक्रमण एक तरह से ईश्वर का आशीर्वाद था, क्योंकि इसने उन्हें बीमारी के इलाज के लिए संभावित दवाओं के बारे में शिक्षित किया। सोमवार को वाल्टर रीड से लौटने के बाद पहली बार ट्रंप ने वीडियो संदेश जारी किया है, जहां उन्हें कोरोना के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना वायरस का उपचार दिया गया, उसकी उन्होंने प्रशंसा की और अमेरिकियों को मुफ्त दवाइयां (कोरोना के उपचार के लिए) प्रदान करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद ट्रंप को आर्मी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। चार दिन बाद वह फिर व्हाइट हाउस लौट आए थे। बता दें कि 3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव है।
इसे भी पढ़ें : 20 सालों से सिर्फ गुलाबी कपड़े पहन रही हैं मिस पिंक
इसे भी पढ़ें : 102 और 100 साल के दंपति ने चौथी पीढ़ी के साथ मनाई शादी की 86वीं सालगिरह