- युवती की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
- रामगढ़ के रांची रोड स्थित पुल की घटना
रामगढ़ : परिजनों ने डांटा तो युवती ने Bridge से नदी में लगाई छलांग : विजयादशमी और दशहरे का शुभ मौके पर रामगढ़ के रांची रोड क्षेत्र में सुबह एक दुखद और अजीब घटना घटी। अभिभावकों की डांट एक युवती को ऐसी चुभी कि उसने जान देने के इरादे से दामोदर नदी पर बने पुल Bridge से छलांग दी। शुक्र यह हुआ कि लोगों ने फौरन देख लिया और उसे तुरंत बाहर निकाला। हालांकि उसकी हालत गंभीर है और वह अस्पताल में भर्ती है।
फटकार से आहत थी युवती
रांची रोड स्थित मुहल्ले में दुर्गा पूजा के खुशियों के बीच सोमवार की सुबह किसी बात पर एक युवती को उसके अभिभावकों ने डांट लगाई। यह बात युवती को नागवार गुजरी और वह तत्काल पुल के पास पहुंच गई और वहां से सीधे दामोदर नदी में छलांग लगा दी।
इसे भी पढ़ें : Jammukashmir विलय के 73 वर्ष पर संदेशों की भरमार
स्थानीय लोगों ने बचाया
युवती को नदी में छलांग लगाते हुए स्थानीय लोगों ने देख लिया और उसे तत्काल बचा लिया गया। नदी से बाहर निकाल कर उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचे उसके परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर उसके अभिभावकों ने उसे डांट दिया था। परिजनों की डांट से युवती इतनी आहत हुई कि रांची रोड क्षेत्र से पैदल ही वह दामोदर नद के पास पहुंच गई। यहां नद पर बने पुल से वह सीधे छलांग लगा दी।
नदी में चारों तरफ पत्थर होने के कारण पहले तो लोगों ने यह मान लिया था कि युवती की जान चली गई होगी, लेकिन जब उसे बचाने दौड़े लोग नदी में पहुंचे तो देखा कि युवती की जान बच गई थी। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें : Sad : विजयादशमी पर बुझा घर का चिराग, नदी में बहे रांची के तीन बच्चे
पुलिस जांच में जुटी
इस बीच पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने खोजबीन करके उसके परिजनों को सूचना दी। यहां आकर परिजनों ने सारी स्थिति पुलिस को बतायी। मामले में पुलिस आगे जांच कर रही है।