कोहराम लाइव डेस्क : क्या हो अगर आपकी नौकरी ऐसी जगह लगे जहां आपको बस Biscuit चखने के लिए साल में 40 हजार पाउंड (लगभग 40 लाख रुपये) मिलेंगे। स्कॉटलैंड की एक बिस्किट मेकर कंपनी ‘Border Biscuits‘ ने ऐसी ही नौकरी के लिए आवेदन जारी किया है। दरअसल, ‘Border Biscuits’ को अपने लिए ‘मास्टर बिस्किटर’ की तलाश है।
स्वाद और Biscuit की गहरी समझ हो
इन्टरेस्टेड ऐप्लिकेंट्स के लिए स्वाद और बिस्किट प्रोडक्ट्स की गहरी समझ होने के साथ ही लीडरशिप स्किल्स के साथ बात करने की कला में माहिर होना भी जरूरी है। ग्राहकों को लुभाने के लिए अच्छे आइडियास सुझाने वाले ऐप्लिकेंट्स को नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी।
स्वाद और क्वालिटी के लिए प्रसिद्ध
‘Border Biscuits’ बेस्ट स्वाद और क्वालिटी के लिए प्रसिद्ध है और इसी प्रसिद्धता को कायम रखने के लिए कंपनी एक ‘मास्टर बिस्किटर’ की तलाश है। ‘Border Biscuits’ के प्रबंध निदेशक पॉल पार्किंस ने कहा, ‘हम देश भर के लोगों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और कुछ अच्छे प्रतिभागियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
मिलेगी साल में 35 दिनों की छुट्टी
इससे पहले एक ऐसा रोल 2019 में Cadbury ने भी निकाला था। कंपनी को दुकानों में आने से पहले उत्पादों के नमूने के लिए चार चॉकलेट टेस्टर्स की तलाश थी। बता दें कि ‘Border Biscuits’ द्वारा निकाली गई यह वैकेंसी फुल टाइम के लिए होगी और साल में 35 दिनों की छुट्टी भी मिलेगी।
इसे भी पढ़ें : आज से Shardiya Navratri आरंभ, जानिये पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त