श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के कंगन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गया। इस मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गये। 55 राजपूताना राइफल्स और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ चल रही है। शनिवार को हुये 2 अलग-अलग मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें : Shameful : दो महिला समेत तीन लोगों को नग्न कर पीटा
कंगन क्षेत्र में आतंकियों के होने की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया था. इस ऑपरेशन में 55 राजपूताना राइफल्स के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ भी शामिल है. इस एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए. हालांकि आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है. उनके पास से कई हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें 2 एके 47 राइफल भी शामिल है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
इसे भी पढ़ें : मुखिया ने Police station में थाना प्रभारी को धुना, गाली दी
कुलगाम में भी 2 आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों ने कुलगाम जिले के चिनिगाम इलाके में भी दो आतंकियों को मार गिराया. चिनिगाम इलाके में शनिवार तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया. पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए.
इसे भी पढ़ें : राजनीति के मौसम वैज्ञानिक Ram Vilas Paswan छह पीएम के मंत्री रहे
इस इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आतंकियों की चारों तरफ से घेराबंदी कर ली जिसमें दो आतंकी मारे गए.