Hazaribagh (SUNIL SAHU) : चौपारण पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। हजारीबाग पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी की अंग्रेजी शराब लोड कर तस्करी करने के नियत से हरियाणा से बिहार होते हुए झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार एक टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा जी०टी० रोड पर उक्त गाड़ी का आने का इंतेजार कर रहा था। इसी क्रम में महुदी मोड़ के पास उक्त ट्रक आते दिखाई दिया, जिसे पुलिस बल ने चेकिंग के लिए रुकने का ईशारा किया। पुलिस बल को देखकर उक्त गाडी के चालक तेजी से गाड़ी को भगाने लगा, जिसे सरदारपुर के पास जी0टी0 रोड पर पकड़ लिया गया। पकड़े गये ट्रक की जांच की गई तो उसमें बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पाया गया। वहीं दो लोगों को अरेस्ट किया ग है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी शम्भू नन्द ईश्वर ने बताया कि ट्रक वाहन संख्या पीबी 13 बी एन 0352 से अवैध तरीके से लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया है। जिसमें इम्पीरियल ब्लू 750 एमएल का विदेशी शराब 250 पेटी कुल 3000 बोतल , इम्पेरिअल ब्लू 375 एमएल का विदेशी शराब 340 पेटी कुल 8160 बोतल, इम्पेरिअल ब्लू 180 एमएल का विदेशी शराब 100 पेटी कुल 4800 बोतल (बड़े एवं छोटे बोतल मिलाकर कुल 15960 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब) इसके अलावा दो (02) विवो कम्पनी का मोबाइल भी जब्त किया गया। वहीं ट्रक चालक रविन्द्र कुमार पिता दलेल सिंह ग्राम लोवारी थाना ईसराना जिला पानीपत (हरियाणा) और ट्रक मालिक अनुज कुमार पिता राजबीर ग्राम मकान सं 124 पीर बडोली थाना गरौंडा जिला करनाल (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल में पुअनि शम्भु नन्द ईश्वर थाना प्रभारी चौपारण, पुअनि आकाश कुमार चौपारण थाना के अलावा चौपारण थाना के सशस्त्र बल शामिल थे
इसे भी पढ़ें : जिनका बिजली बिल बकाया, उठा सकते है यह लाभ, क्या बोलें DC… देखें
इसे भी पढ़ें : भयानक ट्रेन हादसे पर पूरा देश हैरान, अब तक 269 की गई जान…
इसे भी पढ़ें : खूंटी के तुयु जंगल में मिला कार्बाइन, फिर क्या हुआ… देखें
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में डोला भू-माफियाओं का खूंटा… देखें कैसे
इसे भी पढ़ें : 6 लाख का इनामी नक्सली लाजिम अंसारी मारा गया… देखें कैसे
इसे भी पढ़ें : घर से निकलने वाले सावधान, 10 जिलों में लू का अलर्ट
इसे भी पढ़ें : अब तक 50 लोगों की गई जान, 350 से ज्यादा जख्मी… जानें कैसे