Hazaribagh (Sunil Sahu) : हजारीबाग में फल-फूल रहे भू-माफियाओं को आज प्रशासन ने तीखी चोट दी है। माफिया के कब्जे से करीब 60 एकड़ जमीन को मुक्त कराया गया है। डीसी नैंसी सहाय के कानों तक यह खबर पहुंची कि कटकमदाग इलाके में भू-माफियओं ने अपना खूंटा मजबूत कर लिया है। अलग-अलग जगहों पर करीब 60 एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से बाउंड्री कर लिया है। दबंगई ऐसी कि कोई भी कुछ पूछने या रोकने-टोकने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाता। डीसी ने मामले को काफी गंभीरता से लिया और भू-माफियाओं का खूंटा उखाड़ फेंकने का हुक्म अधिकारियों को दिया।
आज यानी बुधवार को 3 मजिस्ट्रेट्स की देखरेख में करीब 100 से ज्यादा फोर्स ने कटकमदाग पर धावा बोला। फोर्स में महिला जवानों को भी शामिल किया गया था। वहीं, मजिस्ट्रेट्स के तौर पर केरेडारी सीओ राकेश तिवारी, कटकमदाग बीडीओ शालिनी खलखो और कटकमदाग सीओ शशि भूषण सिंह को डिप्यूट किया गया था। इन अधिकारियों की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गये बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चलाया गया। इस बीच पुलिस और माफियाओं में नोक-झोंक भी हुई।
कटकमदाग सीओ शशि भूषण सिंह ने मीडिया को बताया कि कार्रवाई आज दिन के करीब 10 बजे शुरू हुई जो शाम चार बजे तक चली। इस दौरान मौजा दामोडीह में 6 एकड़, मौजा सिरसी में 26 एकड़ तथा खपरियावां के पंचशील में 22 अलग-अलग जगहों में 25 एकड़ 34 डिसमिल सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इन जमीनों पर बने अवैध बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें : कल से बैंक, ITR, EPFO समेत बदल जाएंगे कई नियम, करोड़ों ग्राहकों पर होगा असर
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Cabinet @31.05.2023 : जानें किन-किन एजेंडों को मिला ग्रीन सिग्नल
इसे भी पढ़ें : इस जिप्सी में घूमता था सुप्रीमो दिनेश गोप, ऐसी जगह छुपाया था कि…
इसे भी पढ़ें : जून में इतने दिन रहेगी छुट्टी, बैंक जाने से पहले देख लें लिस्ट
इसे भी पढ़ें : ढहा दिया गया सुप्रीमो दिनेश गोप का किला… देखें वीडियो