Kohramlive Desk : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं। 7 जून को लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये बड़ा मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया ने इंग्लैंड में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। BCCI ने हाल ही में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की कुछ फोटोज ट्वीट की हैं। इन फोटोज में टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ और तेज गेंदबाज उमेश यादव-शार्दूल ठाकुर नई ट्रेनिंग जर्सी में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि BCCI ने हाल ही में आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया था कि एडिडास टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर होगा। ये करार 2028 तक के लिए हुआ है। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में नई जर्सी पहनेगी।
Unveiling #TeamIndia‘s new training kit 💙💙
Also, kickstarting our preparations for the #WTCFinal pic.twitter.com/iULctV8zL6
— BCCI (@BCCI) May 25, 2023
जय शाह ने ट्वीट कर दी थी ये जानकारी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने हाल ही में अपने ट्वीट में लिखा था, ‘हमें यह जानकारी देते हुए काफी खुशी हो रही कि BCCI ने एडिडास के साथ भारतीय टीम के अगले किट स्पॉन्सर के तौर पर करार किया है। हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम वर्ल्ड की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स वियर कंपनी के साथ करार करके काफी खुश हैं। ‘ वहीं, बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि एडिडास भारतीय पुरुष, महिला क्रिकेट टीम और अंडर 19 टीम की नई जर्सी, किट को बनाएगा और डिजाइन करेगा। इसमें टीम के साथ सपोर्टिंग स्टाफ के लिए ट्रेवल और ट्रेनिंग किट भी शामिल रहेगी।
फाइनल के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव।
इसे भी पढ़ें : मेरी रगों में झारखंड का खून : राष्ट्रपति
इसे भी पढ़ें : बंद घर को बनाया निशाना, दुखी हैं गृहस्वामी…
इसे भी पढ़ें :‘आपका इंतजार अब खत्म हुआ…’इस दिन धमाल मचाने आ रही ‘असुर 2’…देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें :रांची में गरज, चमक तेज हवा के साथ बारिश शुरू
इसे भी पढ़ें :11 साल की छात्रा गर्भवती, हालत बिगड़ने पर खुला राज…
इसे भी पढ़ें :5 हजार अंडर ग्रेजुएट छात्रों को मिलेगी रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप
इसे भी पढ़ें :GT vs CSK Qualifier 1: धोनी की दीवानगी, जियोसिनेमा पर टूटा रिकॉर्ड