- निमियाघाट थाना क्षेत्र के अरगाघाट एनएच-2 के पास घटी दुर्घटना
- पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है
गिरिडीह : गिरिडीह जिले के डुमरी में Road Accident में एक युवक की मौत हो गई। युवक बाइक पर सवार था। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक घायल भी हो गया। Accident में डुमरी के निमियाघाट थाना क्षेत्र के अरगाघाट एनएच-2 के पास हाइवा से बाइक की टक्कर हो गई। दोनों युवक धनबाद की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।
युवक बाइक से धनबाद जा रहे थे
बाइक और हाइवा की टक्कर में मृत युवक की पहचान प्रतापपुर निवासी राजेंद्र कुमार (25) के रूप में की गई। जबकि बगोदर थाना क्षेत्र के डोरियो निवासी सुरेश महतो जख्मी है। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया।
इसे भी पढ़ें : प्यार, धोखा, भरोसे का खून… Tara के इश्क का अंजाम, मारा गया सेना का जवान (VIDEO)
Accident में घायल युवक को धनबाद रेफर किया गया
घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। घटना की खबर सुन राजेंद्र की मां खेमिया देवी, बहन मीना देवी आदि अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गई।
इसे भी पढ़ें : Guidelines : धनतेरस और दिवाली पर दुकानों में भीड़ नहीं लगाने का निर्देश