टेलर ने स्कूटी सवार को लिया चपेट में
बोकारो : एनएच 23 रांची पटना मुख्य मार्ग स्थित उकरीद मोड़ के पास सड़क दुर्धटना में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी| घटना के बाद सड़क जाम हो गया| घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र की है| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया|
इससे पहले लोग मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम किया लेकिन पुलिस के समझाने के बाद लोग पुलिस का सहयोग बाद में करते देखे गए| पुलिस की तत्परता से धक्का मार भाग से टेलर को बीलीडीह थाना क्षेत्र के टोलटैक्स के पास से पकड़ा गया| मृतक की पहचान इस्लामपुर के रहने वाले अकबर अली के रुप मे की गयी है|
बताया जा रहा है की बोकारो की तरफ से बालीडीह की तरफ स्कूटी से सवार और धनबाद की ओर से बालीडीह जा रहे टेलर उकरीद मोड़ के चौक के पास स्कूटी सवार को अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| बताया जा रहा है की टेलर चालक गाड़ी लापरवाही से चला रहा था जिसके कारण यह हादसा हो गया| सेक्टर 12 थाना प्रभारी उज्जवल कुमार साह ने गाड़ी चालक पर मामला दर्ज कर कारवाई की बात कही|
इसे भी पढे : दरभंगा पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, किसान व मत्स्य पालकों से करेंगे चर्चा
इसे भी पढे : तेनुघाट डैम का जर्जर और टूटा हुआ रेलिंग हादसे को दे रहा है निमंत्रण