Kohramlive desk : अक्सर शौकीन लोगों को महंगे चीज़ों को खरीदने या पहनने के बारे में सुनते हैं। आपने लाखों की जीन्स और सूट के बारे में तो सुना ही होगा पर क्या आपने महंगी अंडरवियर के बारे में कभी सुना है? दुनिया में ऐसे लोग भी हैं, जो महंगी अंडरवियर पहनने का शौक रखते हैं। इस बात का ख़ास ख़्याल रखते हुए कंपनियों ने ऐसी अंडरवियर का उत्पाद करना शुरू किया। जिसकी क़ीमत सुन के आपके होश उड़ जायेंगे।
1. इस कंपनी का नाम (नाइस लौंडरी) है. इस अंडरवियर की क़ीमत 69,000 रुपए हैं. इस अंडरवियर पर सोने के धागे की एम्ब्रॉयडरी भी हुई है.
2. इस अंडरवियर का नाम (डेरेक रोज़ बैले प्योर सिल्क क्लासिक बॉक्सर) है. जिसकी कीमत 11,757 रुपए है.
3. इस अंडरवियर का नाम (वर्साचे बरॉको अनिमालिएर ब्रीफ़) है. जिसकी 10500 रुपए है.
5. इस अंडरवियर का नाम (ओकले कार्बन-X अंडरवियर) है. जिसकी क़ीमत 10,202 रुपए है.
6. इस अंडरवियर का नाम (अंडर अंडरवियर पार्कर बॉक्सर क्लासिक एक्रू वेफल ब्रीफ़) है. जिसकी क़ीमत 12,848 रुपए है.
7. इस अंडरवियर का नाम (फ़्रिगो नंबर 1 एक्सक्लूसिव बॉक्सर ब्रीफ़) है. जिसकी क़ीमत 7,557 रुपए है.
8. इस अंडरवियर का नाम (तानी टोउश बॉक्सर ब्रीफ़) है. जिसकी क़ीमत 4,534 रुपए है.
9. इस अंडरवियर का नाम (बॉन-बॉन बॉडीवियर अंडरवियर) है. जिसकी क़ीमत 2,947 रुपए है.
10. इस अंडरवियर का नाम (नेकेड अंडरवियर) है. जिसकी क़ीमत 3,400 रुपए है.
11. इस अंडरवियर का नाम (एटीकेट क्लोथियर ब्लैक लेबल लक्ज़री बॉक्सर शॉर्ट्स) हैं. जिसकी क़ीमत 4,534 रुपए है.
इसे भी पढ़ें :BOI में निकली बंपर वैकेंसी, 10 मई तक करें अप्लाई
इसे भी पढ़ें : ब्रिटेन के PM Boris Johnson मोदी से बोले- Narendra, My Khaas Dost!
इसे भी पढ़ें : कस्टमर बनकर पहुंचे बदमाशों ने ज्वेलर को गोलियों से भुना…
इसे भी पढ़ें :ग्रीन व्यू होटल को एडीए ने किया सील, जानिए क्या है पूरा मामला
इसे भी पढ़ें :नोटों के बिस्तर में सोता है ये साधारण सा दिखने वाला आदमी… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : बच्चों की सुरक्षा को लेकर रांची डीसी सख्त, DTO को दिये ये निर्देश…
इसे भी पढ़ें : BREAKING : रांची के 24 स्कूलों को DTO का नोटिस